मुझे अच्‍छे से जानिये


पता

नाम : रामलाल जाट

पिता का नाम : स्व. श्री जमनालाल जी जाट

जन्म तिथि : 2 मई 1965

पता : गाव प्रतापपुरा, पो अंटाली, तह हुरडा जिला भीलवाडा

दूरभाष : 94141-11200

शैक्षणिक योग्यता : द्वितीय वृष

(कृषि अनुसंधान व डेयरी मैनेजमेंट डिप्लोमा )

राजकीय सेवा : 1986-94 राजस्थान पुलिस सेवा

प्राप्त प्रशिक्षण

2005-06 में दिल्ली में आयोजित चतुर्थ विश्व गोलमेज प्रशिक्षण कार्यक्रम वर्ष 2006 में पूना में वैकुण्ट मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबन्ध संस्थान द्वारा आयोजित डेयरी सहकारी संस्थान के लिए लागत विश्लेषण तथा लागत में कमी लाने की रणनीति विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम

बैंगलौर में आयोजित आईडीए प्रशिक्षण कार्यक्रम

वर्ष 2006 में कलकत्ता आयोजित आई.डी.ए प्रशिक्षण कार्यक्रम

वर्ष 2006 में जयपुर में आई सी एम द्वारा आयोजित लीडरशिप डवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम

राजनैतिक पृष्ठभूमि

1982-83 प्रयाग महाविद्यालय विजयनगर में एन एस यू आई नगर अध्यक्ष

1994-98 भीलवाडा- चित्तोडगढ-प्रतापगढ़ बांसवाडा डूगरपुर को ऑपरेटिव मूवमेंट डेयरी चेयरमैन

2005 से अध्यक्ष भीलवाडा- चित्तोडगढ दुग्ध उत्पादक सहकारी सघ लि

1998 & 2003 विधायक बनेडा-हूरडा विधानसभा क्षेत्र

2003 से 2008 विधायक बनेडा हूरडा विधानसभा क्षेत्र

2000&2005 उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस समिति

2001&2006 प्रदेश अध्यक्ष किसान खेत मजदुर कांग्रेस

2006 से प्रदेश अध्यक्ष किसान खेत मजदुर कांग्रेस

2008 से 2013 विधायक माण्डल विधानसभा क्षेत्र

2013 से वर्तमान विधायक माण्डल विधानसभा क्षेत्र

28 फरवरी 2009 से 15 नवम्बर 2011 तक राजस्थान सरकार में वन पर्यावरण एवं खनिज राज्यमंत्री वर्तमान में अध्यक्ष भीलवाड़ा ज़िला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड

सामाजिक गतिविधिया

संस्था मूवमेंट एक्शन फॉर एक्टिव के तहत समाज के विभन्न वर्गों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान की दिशा किया जिसके तहत समाज ग्रामीण क्षेत्रो में नेत्र चिकित्सा शिविरों का आयोजन करा गरीब एवं कमजोर तबके के लोगों के नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन कराया विभन्न स्वास्थ शिविरों के :माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगो को बेहतर चिकित्सक सुविधायें उपलब्ध कराने की दृष्टि से निशुल्क प्रशिक्षण एवं उपचार कराया गया तथा दवाईयां उपलब्ध करायी गई

डेयरी अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ

डेयरी अध्यक्ष पद पर रहते हुए कार्यकाल के दोरान काश्तकारों एवं पशुपालकों के लिये विभिन लाभकारी आकर्षक योजनाये शुरू की इनमे मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रो युवा बेरोजगारों को डेयरी में रोजगार देलय दिलाया गया पशुपालकों की आर्थिक स्थित सुद्रढ करने की दिशा में दुग्ध दरो में ऐतिहासिक वृधि की गयी जिससे आज पशुपालकों को उनके दुग्ध का वाजिब दाम मिल रहा हे ग्रामीण बीमा योजनाओ के तहत जनश्री बीमा योजना सरस आरोग्य बीमा जेसी योजनाये लागु की गई जिससे पशुपालकों के परिवारजन आज अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हे इसी तरह उनत नश्ल के स्वदेशी पशु उपलब्द कराने की दिशा में कार्य किया गया समिति भवन निर्माण के तहत अनेक डेयरी भवनो का निर्माण कराया गया पशुपालकों को सश्ती ब्याज दर पर ऋण उपलब्द कराने की आकर्षक योजनाये लागु की गई

राजनीतिक उपलब्धियाँ

भीलवाडा डेयरी संघ अध्यक्ष पद पर रहते हुए कांग्रेस पार्टी के सर्वोपरि हित एवं पार्टी की मजबूती के लिये कांग्रेसजनो को एकसूत्र में पिरोकर पार्टी का जनाधार बढाना किसान, मजदूर, एवं गरीब तबके के हितो के लिये सदेव सतर्क रहते हुए कार्य करना बनेडा-हूरडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद पर रहते हुए गरीब लोगो के ईलाज के लिये सर्वाधिक मुख्यमंत्री कोष से..